सभी कक्षाओं का विषयवार अकादमिक कैलेंडर बनेगा
राज्यभर के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अब विषयवार अकादमिक कैलेंडर बनेगा। इसे प्राचार्य और शिक्षक मिलकर तैयार करेंगे। इसी के अनुसार पढ़ाई होगी। शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी डीईओ को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। कक्षावार और विषयवार तैयार होने वाले कैलेंडर में हर अध्याय के लिए समय निर्धारित होगा ताकि समय पर सिलेबस पूरा हो सके। बच्चों को परीक्षा के पूर्व तैयारी करने का भी अच्छा मौका
मिलेगा। साप्ताहिक बैठक में कैलेंडर के अनुसार पढ़ाई हो रही है या नहीं इसका प्रधान शिक्षक अवलोकन करेंगे। एससीईआरटी से तैयार पुस्तकों का ही होगा उपयोगः जो किताबें एससीईआरटी के विशेषज्ञों ने तैयार की है। सिर्फ उसी का अध्ययन और अध्यापन के लिए उपयोग करने को कहा गया है। एक से पांचवीं तक के बच्चों को उपलब्ध कराई गई हिन्दी, गणित, अंग्रेजी और उर्दू की कार्य पुस्तिका से पाठ पढ़ाने के बाद अभ्यास पूरा करने के लिए कार्य देना होगा।
Post a Comment