इन विषयों पर टीएलएम का किया जाना है निर्माण
हिंदी (कक्षा चार): शब्दों के बीच अंतर को समझते हुए उसके प्रयोग और लेखन जैसे दिन और दीन, कुल और कूल। हिंदी (कक्षा चार): लेखन में पूर्ण विराम व अल्प विराम आदि का सचेत इस्तेमाल करना आदि। कक्षा तीन के लिए भाषा की बारीकियों जैसे संज्ञा, सर्वनाम से लेकर विराम चिह्नों का इस्तेमाल करना आदि। गणित - (कक्षा दो): 999 तक की संख्याओं को पढ़ते हुए लिखने का अभ्यास कराया जाएगा।
शिक्षकों को खुद से टीचिंग लर्निंग मटेरियल तैयार करने का निर्देश
कक्षा तीन के लिए अपने दैनिक जीवन में घड़ी और कैलेंडर का इस्तेमाल करना बच्चों को सिखाया जाएगा। कक्षा चार के लिए अपने पड़ोस की कुछ ठोस वस्तुओं का आयतन निकालने आदि की सामग्री तैयार की जाएगी। पर्यावरण विषय में कक्षा तीन के लिए सरल मानचित्र, मॉडल, डिजाइन आदि के बारे में विस्तृत सामग्री रहेगी। कक्षा चार के लिए रंगोली, पोस्टर आदि पर शिक्षकों द्वारा टीएलएम निर्माण किए जाएंगे।
Post a Comment