खुद के बनाए टीएलएम से छात्रों को पढ़ाएंगे अध्यापक

 खुद के बनाए टीएलएम से छात्रों को पढ़ाएंगे अध्यापक



सरकारी स्कूलों में अब शिक्षक खुद के बनाए टीचिंग लर्निंग मटेरियल यानी टीएलएम से बच्चों को पढ़ाएंगे। शिक्षकों को अब पहली से पांचवीं तक के बच्चों के लिए विभिन्न विषयों के अध्यापन के लिए अपना टीएलएम तैयार करना होगा। इन कक्षाओं में हिंदी, गणित और पर्यावरण जैसे विषयों में अनिवार्य रूप से टीएलएम की सहायता से ही पठन-पाठन कराए जाने पर शिक्षा विभाग का विशेष जोर है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है।




 प्रखंड स्तर पर टीएलएम मेले का आयोजन नवंबर महीने में किया जाएगा। सत्र 2024-25 के लिए होगा टीएलएम मेला का आयोजनः निदेशालय की ओर से बताया गया है कि अकादमिक सत्र 2024-25 के लिए टीएलएम मेला का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर मेला का लाभ छात्र-छात्राओं को होगा। शिक्षकों को स्थानीय भाषा में ही टीएलएम तैयार करने का विशेष निर्देश दिया गया है। पूर्व के टीएलएम मेले में एक शिक्षक कई नवाचार के साथ आ जाते थे, जबकि इस वर्ष ह्यएक शिक्षक, एक सर्वश्रेष्ठ टीएलएमह्न पर विशेष जोर दिया गया है। विभाग की ओर से शिक्षकों को निर्देश जारी किया गया है कि कक्षाओं में इस्तेमाल करने वाले टीएलएम का ही निर्माण करेंगे। इसका वीडियो भी बनाना अनिवार्य होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post