साप्ताहिक अवकाश के दिन भी अध्यापकों की कटी हाजिरी

साप्ताहिक अवकाश के दिन भी अध्यापकों की कटी हाजिरी

 साप्ताहिक अवकाश के दिन भी अध्यापकों की कटी हाजिरी


स्कूलों में शिक्षकों का ऑनलाइन अटेंडेंस एक अक्टूबर से अनिवार्य कर दिया गया है। इसी आधार पर उन्हें वेतन भुगतान का निर्देश है। वहीं बीते चार अक्टूबर को शुक्रवार को जिले के 384 स्कूलों में ई-शिक्षा पोर्टल पर अटेंडेंस शो नहीं कर रहा था। 1248 शिक्षकों ने उपस्थिति नहीं बनाई थी। जबकि औसतन जिले में 550 से 600 शिक्षक आम दिनों में ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बना रहे हैं। इस क्रम में गोराडीह प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिथना के शिक्षकों की भी पोर्टल पर गैरहाजिरी दर्ज हो गई है, जबकि यहां शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश होता है। इस कारण इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत सभी 12 शिक्षकों की हाजिरी कट गई। 



स्कूल बंद होने के बावजूद शिक्षकों की अनुपस्थिति का मामला तब उजागर हुआ, जब यूएचएस पिथना की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी विभाग पहुंचीं। विभाग के अधिकारियों ने उनसे स्कूली समय में विभाग आने का कारण पूछा। प्रधानाध्यापिका ने स्कूल में साप्ताहिक अवकाश होने की बात बताई। इसकी जांच में पता चला कि पोर्टल पर उनके विद्यालय की शुक्रवार को छुट्टी दर्ज ही नहीं है। डीपीओ (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि विभाग की ओर से उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी का प्रावधान है। किन कारणों से उर्दू विद्यालय के शिक्षकों की हाजिरी कटी है, इसकी जानकारी ली जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post