पन्द्रह दिनों में होगा थालियों के बिल का भुगतान
राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए खरीदी गयी स्टील की थालियों के विपत्र का भुगतान संध्या विनोज में योजना निदेशालय ने भुगतान के बाद 25 अक्तूबर तक उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा है।
इससे संबंधित निर्देश मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (मध्याह्न भोजन योजना) को दिये गये हैं। निर्देश में हिदायत दी गयी है कि तय समय-सीमा के अंदर क्रय की गयी थाली प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराये जाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (मध्याह्न भोजन योजना) जिम्मेवार होंगे तथा उन पर निदेशालय नियमानुसार कार्रवाई भी
स्कूलों में स्टील की थाली क्रय के लिए राशि के साथ गत 21 नवंबर एवं गत 11 मार्च को दिशा-निर्देश दिये गये थे। लेकिन, निर्देश के अनुरूप न तो थालियों की खरीदारी हुई है और न ही उपयोगिता प्रमाण पत्र ही मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय को दिये गये हैं। इसे मध्याह्न भोजन योजना निदेशक ने गंभीरता से लिया है।
Post a Comment