BPSC वालो के नाम से प्रभारी प्रधानाध्यापक का लेटर जारी होने लगा

BPSC वालो के नाम से प्रभारी प्रधानाध्यापक का लेटर जारी होने लगा

 BPSC वालो के नाम से प्रभारी प्रधानाध्यापक का लेटर जारी होने लगा


श्री सुजीत कुमार, विद्यालय अध्यापक BPSC TRE 1 रा०उ०म०वि० गयासुद्दीनपुर, गायघाट, के द्वारा आवेदन दिया गया है कि में BPSC वरीय शिक्षक है वरीयता के आधार पर विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक घोषित किया जाता सकता है श्री सुजीत कुमार विद्यालय अध्यापक TRE 1 के द्वारा दिये गये अभ्यावेदन के आलोक में एवं पदस्थापना विवरणी के आधार पर बिहार सरकार शिक्षा विभाग निदेशालय के पत्रांक- वि०/80/2024-SEC 11-EDU DEPT 2226 दिनांक 04.09.24 के आलोक में पुराने वेतनमान के पदस्थापना विवरणी के आधार पर सहायक शिक्षक विद्यालय में नहीं रहने के कारण एवं श्री सुजीत कुमार वरीय विद्यालय अध्यापक TRE - 1 को रा०उ०म०वि० गयासुद्दीनपुर, का प्रभारी, प्रधानाध्यापक घोषित किया जाता है श्री सुजीत कुमार को निदेश दिया जाता है कि विद्यालय में अगामी प्र०अ० को योगदान करने तक विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार (वित्तीय सहित) का संचालन करना सुनिश्चित करेंगें । पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री प्रेम कुमार कवि एवं मो० मिर्जा गालिब नियोजित प्रखण्ड शिक्षक को निदेश दिया जाता है कि तीन दिनों के अंदर विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार श्री सुजीत कुमार विद्यालय अध्यापक का आदान प्रदान कर अद्योहस्ताक्षरी को सूचित करेंगें






Post a Comment

Previous Post Next Post