नियोजित शिक्षक को हटा कर BPSC शिक्षक को विद्यालय का पदभार देने के संबंध में

नियोजित शिक्षक को हटा कर BPSC शिक्षक  को विद्यालय का पदभार देने के संबंध में



 प्रभारी प्रचार्य +2 उच्च विद्यालय जेठियन, गया के पत्रांक 185 दिनांक 21.09.2024 के द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक अधिकृत करने हेतु विद्यालय में पदस्थापित शिक्षको का पदस्थापन विवरणी उपलब्ध कराया गया है।


विद्यालय द्वारा प्राप्त पदस्थापन विवरणी के आधार पर विद्यालय में श्रीमती निशि कुमारी शिक्षक (विद्यालय अध्यापक) वरीय है।


अतः विद्यालय द्वारा प्राप्त पदस्थापन विवरणी एवं निदेशक (मा० शिक्षा) शिक्षा विभाग, पटना, के पत्रांक 2226 दिनांक 04.09.2024 के आलोक में विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करने हेतु श्रीमती निशि कुमारी शिक्षक (विद्यालय अध्यापक) को अधिकृत किया जाता है।



श्री बिक्रम वैध +2 शिक्षक (नियोजित) को आदेश दिया जाता है कि अपने जिमें का संपुर्ण प्रभार श्रीमती कुमारी को सौपना सुनिश्चित करेगें।


यह आदेश विभाग द्वारा स्थायी प्रधानाध्यापक पदस्थापन के पश्चात् स्वतः समाप्त माना जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post