इस जिले में Mark on Duty करने वाले शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

इस जिले में Mark on Duty करने वाले शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

 इस जिले में Mark on Duty करने वाले शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण 




उपर्युक्त विषयक संबंध में कहना है कि ई-शिक्षा कोष के माध्यम से शिक्षकों उपस्थिति प्रति दर्ज की जा रही है। शिक्षकों के प्रतिदिन दर्ज किये जा रहे उपस्थिति के संदर्भ में दिनांक-04.10. 2024 की उपस्थिति पर समीक्षा की गयी। समीक्षोपरांत पाया गया कि दिनांक-04.10.2024 को ई-शिक्षा कोष पर दर्ज उपस्थिति में से कुल-609 शिक्षकों द्वारा Mark on Duty कर उपस्थिति दर्ज की गयी है। 609 शिक्षकों द्वारा Mark on Duty किया जाना, उनके अनियमित / विभागीय नियम के विपरीत उपस्थिति दर्ज किये जाने को स्पष्ट प्रमाणित करता है, जिसमें संबंधित प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक की भी संलिप्तता से इंकार नही किया जा सकता। साथ ही यह परिलक्षित है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से भी प्रतिदिन इस संदर्भ में समीक्षा नहीं की जा रही है।



अतः दिनांक-04.10.2024 को कुल-609 शिक्षकों द्वारा Mark on Duty कर उपस्थिति दर्ज किये जाने वालों की सूची इस पत्र के साथ संलग्न कर भेजते हुये निदेश दिया जाता है कि सूची में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत के शिक्षकों से तथा उनके प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक से 24 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण की पृच्छा करते हुये प्राप्त स्पष्टीकरण की प्रति तीन दिनों के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके बावजूद भी यदि कोई शिक्षक अनाधिकृत रूप से Mark on Duty कर उपस्थिति दर्ज करते हैं तो संबंधित शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post