प्रथम चरण TRE-1 एवं द्वितीय चरण TRE-2 के अंतर्गत नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में

 बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के द्वारा प्रथम चरण TRE-1 एवं द्वितीय चरण TRE-2 के अंतर्गत नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET/STET) उत्तीर्णता संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में।


प्रसंगः- निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बिहार, पटना के पत्रांक-1341 दिनांक-15.05.2024.


महाशय,


उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्रालोक में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के द्वारा प्रथम चरण TRE-1 एवं द्वितीय चरण TRE-2 के अतर्गत नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET/STET) उत्तीर्णता के संबंध में निम्न आदेश निर्गत किये गये हैं:-


बिहार राज्य के बाहर के वैसे वर्ग 1 से 5 एवं 6 से 8 के लिए नियुक्त विद्यालय अध्यापक जिन्हें (CTET) मे 90 अंक से कम अंक प्राप्त है, उन्हें सेवा मुक्त किया जाना है।


बिहार राज्य के बाहर के वैसे वर्ग 9 से 10 एवं 11 से 12 लिए नियुक्त विद्यालय अध्यापक जिन्हें (STET) मे 50% या 75 अंक से कम अंक प्राप्त है, उन्हें सेवा मुक्त किया जाना है।


उक्त बिन्दु पर आप सभी को निदेशित किया जाता है कि आप अपने विद्यालय में कार्यरत विद्यालय अध्यापकों के (CTET/STET) प्रमाण-पत्रों की जाँच अपने स्तर से कर लें। यदि उक्त के अनुसार कोई भी विद्यालय अध्यापक आपके विद्यालय में कार्यरत है, तो उसकी सूची के साथ प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति, आवासीय प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति 24 घंटे के अंदर अपने-अपने प्रखंड संसाधन केन्द्र कार्यालय में समर्पित करे। ध्यान रहे कि यदि भविष्य में कोई भी विद्यालय अध्यापक जिनकी (CTET/STET) में उक्त निर्धारित अंक से कम अंक पाई जाती है, तो उनके देय वेतन की सारी जवाबदेही आपकी होगी।





Post a Comment

Previous Post Next Post