आदेश : राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी प्रधानाध्यापक / शिक्षक की तकनीकी आधारित दर्ज उपस्गथिति के आधार पर वेतन भुगतान करने के संबंध में
जिले के सभी प्रधानाध्यापक / शिक्षक, नवादा जिला। राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी प्रधानाध्यापक / शिक्षक की तकनीकी आधारित (E-Shikshkosh मोबाईल एप्प के माध्यम से) प्रतिदिन उपस्थिति अपने मोबाईल या प्रधानाध्यापक द्वारा School Admin के माध्यम से दर्ज की गयी उपस्थिति के आधार पर हीं 01 अक्टुबर 2024 से वेतन भुगतान करने के संबंध में। अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 679 दिनांक 27.08.2024
प्रसंग महाशय,
उपर्युक्त विषयक अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 679 दिनांक 27.08. 2024 के द्वारा स्पष्ट निदेश प्राप्त है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी प्रधानाध्यापक / शिक्षक की तकनीकी आधारित (E-Shikshkosh मोबाईल एप्प के माध्यम से) प्रतिदिन उपस्थिति अपने मोवाईल या प्रधानाध्यापक द्वारा School Admin के माध्यम से दर्ज की गयी उपस्थिति के आधार पर हीं 01 अक्टुबर 2024 से वेतन भुगतान किया जाना है।
विभागीय निदेश के आलोक में आप सभी को पूर्व में भी आदेशित किया गया था कि सभी शिक्षक / प्रधानाध्यापक ससमय ई-शिक्षा कोष में ऑनलाईन उपस्थिति अनिवार्य रूप से बनायेंगे।
राज्य मुख्यालय से दिनांक 03.10.2024 को प्राप्त विवरणी को संलग्न करते हुए कहना है कि सूची में अंकित प्रधानाध्यापक / शिक्षक के द्वारा ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी है, जो विभागीय निदे.: की अवहेलना / लापरवाही का द्योतक है।
अतः प्रखंडवार संलग्न सूची में अंकित शिक्षक 24 घण्टे के अन्दर अपना स्पष्टीकरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में समर्पित करते हुए प्रतिदिन समय से ऑनलाईन उपस्थिति अनिवार्य रूप से बनायेंगे। ऑनलाईन उपस्थिति नहीं बनाने की स्थिति में "NO WORK NO PAY" के सिद्धान्त पर वेतन की कटौती की जायेगी।
Post a Comment