अतिआवश्यक : Online उपस्थिति नहीं बनने की स्थिति में (NO WORK NO PAY) मानते हुए उनकी वेतन की कटौती कर दी जाएंगी इस संबंध में पत्र जारी..
उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि दिनांक 30 सितम्बर, 2024 से 05 अक्टूबर, 2024 तक राज्य के सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों, SCERT एवं बिपार्ड गया में 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संचालित है। संचालित प्रशिक्षण के मध्य 02 अक्टूबर, 2024 को महात्मा गाँधी जयन्ती के अवसर पर प्रशिक्षण को परिषद् पत्रांक 5213 दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 के आलोक में स्थगित कर दिया गया था तथा प्रशिक्षण को विस्तारित कर दिनांक 06 अक्टूबर, 2024 (रविवार) तक कर दिया गया है, तद्लोक प्रशिक्षुओं को दिनांक 06 अक्टूबर, 2024 के अपराह्न में विरमित किया जाएगा।
उक्त के आलोक में निदेश दिया जाता है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों का दिनांक 07 अक्टूबर, 2024 (सोमवार) को प्रशिक्षण स्थल से विद्यालय की दूरी अधिक होने के कारण विद्यालय पहुँचने में देर हो सकती है, इसलिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापिका प्रतिभागियों के योगदान उपरान्त उनकी उपस्थिति दर्ज करवाले यह आदेश अपने स्तर से निर्गत करना सुनिश्चित करें।
इसे अतिआवश्यक समझा जाय।
Post a Comment