प्रधानाध्यापक के लिए 5,974 व प्रधान शिक्षक में 36,947 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

प्रधानाध्यापक के लिए 5,974 व प्रधान शिक्षक में 36,947 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

 जागरण संवाददाता, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने


शिक्षा विभाग व अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के क्रमशः पांच हजार 971 व तीन तथा शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के 36 हजार 947 पदों के लिए परिणाम जारी कर दिया है। सचिव सह परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापक के पदों के लिए 28 जून को परीक्षा आयोजित की गई थी। छह हजार 61 रिक्त पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए गए थे। इसके विरुद्ध 5,971 अभ्यर्थियों को मेधा सूची

में शामिल किया गया है। www. bpsc.bih.nic.in पर श्रेणीवार कटआफ जारी कर दिया गया है। प्रधान शिक्षक में पहला स्थान गोपाल ठाकुर, दूसरा स्थान एमजी जावेद, तीसरा कुमारी शिल्पी, चौथा प्रीति तथा पांचवां मनोरंजन कुमार दीपक तथा प्रधानाध्यापक में पहले से पांचवें स्थान पर क्रमशः हितकर कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुनील कुमार, सुधाकर कुमार चौधरी व रितेश कुमार सुमन शामिल है।



Post a Comment

Previous Post Next Post