शिक्षकों का पहले स्कूल में पदस्थापन होगा, फिर सत्यापन

शिक्षकों का पहले स्कूल में पदस्थापन होगा, फिर सत्यापन

 राज्य ब्यूरो, जागरण पटनाः राज्य में सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के होने वाले स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग ने जो कार्य नीति बनाई है, उसके अनुसार शिक्षकों का पहले आवंटित विद्यालयों में पदस्थापन होगा। इसके बाद शिक्षकों का बायोमीट्रिक आधारित आधार का सत्यापन किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षकों के अंगूठे का निशान एवं फोटो, जो आनलाइन परीक्षा के दौरान लिए गए थे, का भी सत्यापन किया जाएगा। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। उसके बाद शिक्षकों की ई-सर्विस बुक संधारण की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। इससे संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को



जल्द दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के मुताबिक सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की आवश्यकता को देखते हुए पदस्थापन व स्थानांतरण की नीति अपनाई जाएगी। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की ई-सर्विस बुक खोली जाएगी। इससे शिक्षकों और कर्मचारियों का सेवा इतिहास आनलाइन हो जाएगा। इसके मद्देनजर विद्यालय अध्यपकों एवं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को खास तौर पर निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं आश्वस्त हो लें कि बिहार लोक सेवा आयोग एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में आवेदन


करते समय अपलोड किए गए सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र सही हैं। हालांकि, विद्यालय अध्यापकों एवं सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के अतिरिक्त शेष कार्यरत शिक्षकों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश के अनुसार सभी कोटि के शिक्षकों और कर्मचारियों की ई-सर्विस बुक खोली जाएगी। पुस्तकालयाध्यक्षों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से प्राप्त सभी शैक्षिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों का भी सत्यापन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post