तकनीकी कारणों से पहले दिन देर से शुरू हुई शिक्षक अभ्यर्थियों की री-काउंसेलिंग

तकनीकी कारणों से पहले दिन देर से शुरू हुई शिक्षक अभ्यर्थियों की री-काउंसेलिंग

 सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के अनुसार पहले चरण की सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने के साथ ही काउंसेलिंग से वंचित अभ्यर्थियों की री-काउंसेलिंग गुरुवार से जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में शुरू हो गयी. इस दौरान कर्मियों द्वारा शिक्षकों के कागजातों का सत्यापन कार्य किया गया. जिन शिक्षक अभ्यर्थियों को स्लाट के माध्यम से समय निर्धारित किया गया था. हालांकि तकनीकी कारणों से निर्धारित समय से कुछ देर से काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू हो पायी.



काउंसेलिंग की प्रक्रिया जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह व स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार की देखरेख में की जा रही थी. जानकारी के अनुसार सत्यापन के लिए आवंटित तिथि व समय के आधा घंटा पूर्व शिक्षक काउंसेलिंग स्थल पर पहुंच गये थे, जहां काउंटर पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की गयी. इसके बाद उनका बायोमेट्रिक सत्यापन और आधार सत्यापन का कार्य पूरा किया गया. तत्पश्चात निर्धारित काउंटर पर उनके प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य किया गया. पहले दिन 300 शिक्षकों की री-काउंसेलिंग होनी थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post