एक अनुमंडल वाले जिलों में तबादले पर फैसला जल्द

एक अनुमंडल वाले जिलों में तबादले पर फैसला जल्द

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। एक अनुमंडल वाले जिलों में तबादले को लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग नीतिगत फैसला लेगा। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने ज्ञान भवन परिसर में मीडिया से कहा कि एक अनुमंडल वाले जिलों को दो भागों में बांटकर वहां शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा। इसके लिए वर्तमान नियमावली में संशोधन किया जाएगा। मालूम हो कि राज्य के आठ जिलों अरवल, बांका, जमुई, जहानाबाद, किशनगंज, लखीसराय, शेखपुरा और शिवहर में एक ही अनुमंडल है। वर्तमान नियमावली कहती है कि पुरुष शिक्षक अपने गृह अनुमंडल में स्थानांतरण का विकल्प नहीं दे सकते हैं। ऐसे में इन शिक्षकों को अपने जिले के बाहर के ही



अनुमंडलों का विकल्प देना अनिवार्य होगा। इसी संदर्भ में मंत्री ने कहा है कि ऐसे जिले को दो भागों में बांटा जाएगा। इसके बाद शिक्षक अपने आवास स्थल को छोड़कर दूसरे भाग वाले अनुमंडल का विकल्प भर सकेंगे। इसके लिए ई- शिक्षा कोष पोर्टल में भी इसका प्रावधान किया जाएगा।


तबादले को 36 हजार शिक्षकों ने किया आवेदन

पटना। सूबे के 36 हजार शिक्षकों ने पिछले पांच दिनों में अपने तबादले के लिए आवदेन किया है। सात से शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। पोर्टल खुलने के पहले दिन सात नवंबर को 11 हजार 400 शिक्षकों ने आवेदन किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post