चेतना सत्र की समीक्षा की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजनी होगी

चेतना सत्र की समीक्षा की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजनी होगी

 शिक्षा दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय में अध्ययन अनुश्रवण कोषांग (एसएमसी) का उद्घाटन किया गया। अध्ययन अनुश्रवण कोषांग की ओर से स्कूलों में बच्चों के लिए चेतना सत्र की मटेरियल तैयार की जाएगी। इसके साथ ही अगले दिन स्कूलों में चेतना सत्र में क्या विषय होगा इसे भी निर्धारित करेगी। अध्ययन अनुश्रवण कोषांग की ओर से स्कूलों में आयोजित चेतना सत्र की समीक्षा भी प्रतिदिन की जाएगी। सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को अध्ययन अनुश्रवण कोषांग को चेतना सत्र से जुड़ी प्रतिदिन की रिपोर्ट भी भेजनी होगी। नये अध्ययन अनुश्रवण कोषांग में 17 पदाधिकारियों की टीम तैयार की गई है। इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत



शामिल किया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिले के सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिये कला उत्सव का आयोजन किया गया था। जिला स्तरीय कला उत्सव के अलग-अलग विद्या में विजेता प्रतिभागियों को सोमवार को शिक्षा दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अलग-अलग विद्या में चयनित कुल 74 प्रतिभागियों को मेडल और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 32 विद्यार्थियों और स्कूल ग्रुप में शामिल 42 विद्यार्थियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post