नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई। गुरुवार सुबह दीपनगर के मध्य विद्यालय गुलनी में प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद और नियोजित शिक्षक सुबोध कुमार नशे में स्कूल पहुंचे। दोनों नशे में लड़खड़ा रहे थे और बच्चों से अनाप- शनाप बातें कर रहे थे। शिक्षक सुबोध तो खड़े भी नहीं रह पाए और थोड़ी देर बाद गिर गए। शिक्षकों की हरकतों की खबर गांव वालों को लगी। बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल के बाहर जुट गए। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षा विभाग ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों को तुरंत सस्पेंड कर दिया। दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि जांच में दोनों शिक्षकों के नशे में होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Post a Comment