शिक्षा विभाग ने मंगलवार को सरकारी स्कूल में छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर के मुताबिक अब 2025 में स्कूलों में 72 दिनों तक छुट्टी रहेगी. इसमें सात दिन रविवार के दिन त्योहार है. वहीं, शिक्षकों के लिए विभाग ने 20 दिनों की गर्मी छुट्टी भी दी है. ग्रीष्मावकाश के लिए सभी सरकारी स्कूलों में दो जून से 21 जून तक अवकाश घोषित किया गया है. इसके अलावा 25 से 31 दिसंबर तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टी रहेगी. शिक्षा विभाग ने जानकी नवमी, रक्षा बंधन, जीतीया की छुट्टी भी बरकरार रखी है. कुल 72 दिनों में सात अवकाश रविवार को पड़ने के कारण कुल अवकाश 65 दिनों का होगा. इस छुट्टी की घोषणा के साथ अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा है कि गर्मी छुट्टी में जाने से पूर्व बच्चों को निजी स्कूल की तरह होमवर्क और प्रोजेक्ट वर्क देना होगा.
एक साल से बंद थी टीचर की गर्मी छुट्टी पिछले एक साल से शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी नहीं मिल रही थी, जिसके कारण शिक्षक संघ ने कई बार सरकार को ज्ञापन भी दिया था. वहीं, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने गर्मी छुट्टी को लेकर घोषणा कुछ दिन पहले की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि छुट्टी के लिए पूरा कैलेंडर जल्द जारी होगा, ताकि शिक्षक परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान कर सकें. साथ ही, शिक्षक नियुक्त के बाद दूसरे राज्यों से हजारों लोग शिक्षक बनें है, जो राज्य के विभिन्न स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. वैसे सभी शिक्षक छुट्टी में अपने घर जा पायेंगे.
धनतेरस से छठ तक लगातार 10 दिन छुट्टी कैलेंडर के अनुसार धनतेरस से दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज और छठ तक 20 से 29 अक्टूबर तक 10 दिनों तक लगातार स्कूल बंद रहेंगे. इसके पहले दुर्गा पूजा से गांधी जयंती तक 20 सितंबर से दो अक्तूबर तक चार दिनों की छुट्टी होगी. इस छुट्टी के दौरान भी छात्र-छात्राओं को होमवर्क देना होगा. होली में दो दिन स्कूल बंद रहेंगे. उसके बाद शनिवार को एक दिन स्कूल खुलेगा और रविवार को फिर स्कूल में छुट्टी रहेगी. इससे पहले 2024 में 60 दिन छुट्टी थी, लेकिन स्कूलों में शिक्षकों का आना अनिवार्य भी था.
अब मासिक की जगह त्रैमासिक, अर्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा होगी
पटना. बिहार के सरकारी स्कूलों में मासिक की जगह त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा होगी. पहली से आठवीं तक की परीक्षा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद और नौवीं से 12वीं तक परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जायेगी. नौवीं से 12वीं के लिए ली जाने वाली परीक्षाएं पहले की तरह ही होंगी. इसमें प्रायोगिक और सेंटअप परीक्षा होगी. हालांकि साप्ताहिक परीक्षा स्कूल स्तर पर होगी. इसमें स्कूल स्तर पर ही पेपर को सेट किया जायेगा. परीक्षा का मूल्यांकन भी स्कूल में ही होगा. साप्ताहिक परीक्षा प्रत्येक सप्ताह सोमवार को होगा. सोमवार को छुट्टी होने पर, उस सप्ताह मंगलवार को परीक्षा होगी. सभी परीक्षाएं नये शेड्यूल के तहत 2025 से शुरू होंगी. इससे पहले बिहार के सरकारी स्कूलों में मासिक परीक्षा होती थी.
Post a Comment