हाथ में मेहंदी से 70 शिक्षकों का नहीं हुआ थंब इंप्रेशन

हाथ में मेहंदी से 70 शिक्षकों का नहीं हुआ थंब इंप्रेशन

 जागरण संवाददता, पटना पटना जिले में सक्षमता परीक्षा-टू पास शिक्षक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन का कार्य चल रहा है। दूसरे दिन गुरुवार को दानापुर प्रखंड के 658 शिक्षक अभ्यर्थियों को थंब इंप्रेशन के लिए बुलाया गया था। इसमें 588 शिक्षक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन लिया गया। इनमें से जिन महिला शिक्षकों के हाथों में मेहंदी और पुरुष शिक्षकों के हाथों में रंग लगा हुआ था उनका थंब इंप्रेशन नहीं पाया। इन्हीं कारणों से कुल 70 शिक्षकों का थंब इंप्रेशन नहीं हो सका। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) राजकमल ने बताया



कि किन्हीं कारणों से जिनका थंब इंप्रेशन नहीं हो पाया उनके लिए विभाग की ओर से फिर से तिथि जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिक भीड़ न हो इसको देखते हुए उम्मीदवार को स्लिप दिया जा रहा है। उम्मीदवार के साथ अभिभावक भी आज जा रहे हैं। अभिभावकों को केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। तीसरे दिन शुक्रवार को पालीगंज के शिक्षकों का थंब इंप्रेशन लिया जाएगा। उम्मीदवारों को इसके लिए सुबह 10.30 बजे जिला शिक्षा कार्यालय में बुलाया गया है। थंब इंप्रेशन का कार्य शाम पांच बजे तक चलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post