देशभर के प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों के समाधान विषय पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय पदधारकों की बैठक रविवार को हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता पांडेय ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकारें मांगें मान लेने पर सहमति व्यक्त करने के बावजूद वादा खिलाफी करती आई हैं। यह देशभर के शिक्षकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
ऐसी स्थिति में यह सत्य है कि अब देशव्यापी आंदोलन ही एक रास्ता बचा हुआ है। जिसे लगता है हमें मजबूरन करना ही होगा। अगर केंद्र सरकार एवं राज्यों की सरकारें हमारी मांगों को नहीं मानती तो देशव्यापी आंदोलन का शंखनाद होगा। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय संरक्षक बृजनंदन शर्मा ने कहा जिन अधिकारों को हम लोगों ने लड़ाई के बदौलत लिया था ये सरकारें धीरे-धीरे करके हमें पूर्व से प्राप्त अधिकारों से साजिश के तहत वंचित किया जा रही है जो कहीं से भी बर्दाश्त के काबिल नहीं है।
Post a Comment