मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आवासीय प्रशिक्षण में रात्रि विश्राम नहीं करना जिले की शिक्षिका को महंगा पड़ गया। प्रशिक्षण में एक रात नहीं रहने के कारण शिक्षिका के वेतन से 7200 रुपये की कटौती का आदेश दिया गया है। जिले की शिक्षिका पर एससीईआरटी ने यह कार्रवाई की गई है। सजा के तौर पर पूर्ण प्रशिक्षण व्यय की राशि काटी गई है।
राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की संयुक्त निदेशक सुषमा कुमारी ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को इस आदेश के तहत कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी गई है। सेवाकालीन आवासीय प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से अर्थ दंड वसूल करने को लेकर विभाग ने आदेश
जारी किया था। अभी स्कूल बेस्ड असेसमेंट आधारित कक्षा 11-12 शिक्षकों का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है। सात दिसंबर तक एससीईआरटी पटना में यह प्रशिक्षण संचालित है। यह पूर्णतः आवसीय है। यूएचएस कोइली मीनापुर की शिक्षिका मधु वर्मा ने दो दिसंबर को रात्रि विश्राम नहीं किया। यह आवसीय प्रशिक्षण के नियम के विरुद्ध है। निर्देश दिया गया है कि नियम के अनुसार उनके वेतन से पूर्ण प्रशिक्षण व्यय 7200 रुपये कटौती करते हुए विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाए
जिले की शिक्षिका पर एससीईआरटी ने की कार्रवाई
■ सजा के तौर पर काटी गई पूर्ण प्रशिक्षण व्यय की राशि
Post a Comment