पिपरासी, एक प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के लगातार सख्ती और शिक्षकों के लोकेशन के साथ हाजरी बनाने के निर्देश के बाद भी पिपरासी के बहुत से शिक्षक सुबह की हाजरी बना कर गायब हो जा रहे है। इसका खुलासा गुरुवार को बीडीओ ओम राजपूत द्वारा प्राथमिक विद्यालय नया टोला भैंसहिया के जांच के बाद हुआ।
बीडीओ के जांच के दौरान एचएम के साथ एक सहायक शिक्षक हाजरी बना कर गायब थे। वहीं बीडीओ ने जब उपस्थित शिक्षक से पूछा कि ये दोनों शिक्षक कहा है तो शिक्षक ने बीडीओ से बताया कि प्रधानशिक्षक संकुल पर गए है और सहायक शिक्षक
बीआरसी पर गए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि औचिक निरीक्षण के दौरान जब शिक्षकों की हाजरी पंजी का देखी गई तो प्रधानशिक्षक कृष्णचंद्र निषाद व सहायक शिक्षक पारस सिंह हाजरी बना कर गायब थे। उन्होंने बताया कि जब दोनों शिक्षक से बात की गई तो उनके बताए हुए कारण और उपस्थित शिक्षक द्वारा बताए गए कारण में अंतर पाया गया। बीडीओ ने बताया कि दोनों
के बाहर जाने का कारण भी पंजी पर अंकित नहीं किया गया था। अगर सहायक शिक्षक बीआरसी गए हुए है तो इस बात को पंजी में अंकित होना चाहिए था।
इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि हाजरी काटते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि अगर जबाव संतोषजनक नहीं पाया गया तो कार्रवाई के लिए जिला को लिखा जाएगा। वहीं लोगों में इस बात की चर्चा है कि जब विभाग के तरफ से निर्देश है कि पढ़ाई के समय में शिक्षकों को बीआरसी का चक्कर नहीं लगाना है तो फिर कैसे ये शिक्षक बीआरसी का चक्कर लगा रहे है
Post a Comment