बेतिया बेतिया कार्याल। जिले में विभिन्न प्रखंडों में हुए पैक्स चुनाव संपन्न होने के बाद चुनावी ड्यूटी में मनमानी करने वालों पर अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने जिले के सात शिक्षकों से चुनावी ड्यूटी से बिना सूचना फरार होने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। मझौलिया अंचलाधिकारी सह चुनाव प्रभारी के प्रतिवेदन पर की गई है।
मझौलिया सीओ ने मझौलिया प्रखंड में बीते 28 नवंबर को पैक्स चुनाव मतगणना कार्य में बतौर मतगणना सहायक व मतगणना पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त सात शिक्षकों पर बिना सूचना मतगणना कक्ष से फरार होने व मोबाइल बंद करने का आरोप लगाया था। मामले में अंचलाधिकारी ने संबंधित शिक्षकों पर चुनाव कार्य जैसे
महत्वपूर्ण ड्यूटी में लापरवाही, मनमानी व चुनाव प्रक्रिया बाधित करने का आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था।
मझौलिया अंचलाधिकारी के इस प्रतिवेदन के बाद डीपीओ स्थापना कुमार अनुभव ने मामले में आरोपित सभी सातशिक्षकों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण तलब किया है। डीपीओ ने स्पष्टीकरण में स्पष्ट किया है कि निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने की स्थिति में संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
इन शिक्षकों से मांगा गया है स्पष्टीकरणः पैक्स चुनाव प्रक्रिया से बिना सूचना फरार हुए जिन सात शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवपुजन बैठा के टोला नौतन के प्रखंड शिक्षक मो. अफरोज अनवर, मध्य विद्यालय कठैया विशुनपुरा नौतन के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, मध्य विद्यालय वैशखवा सिकटा के प्रधानाध्यापक बृजकिशोर शर्मा, रामनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया के पंचायत शिक्षक मो औरंगजेब आलम, रेलवे मध्य विद्यालय नरकटियागंज के नगर शिक्षक अनिरूद्ध कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाड़रखाप बगहा -1 प्रखंड के प्रखंड शिक्षक प्रभु कुमार तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय साठी लौरिया के प्रखंड शिक्षक विजय कुमार शामिल हैं।
Post a Comment