शिक्षामंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जिन शिक्षकों के वेतन में कटौती हुई है, वे घबराएं नहीं। जांच के लिए फिर आवेदन दें। वे बुधवार को मीडिया से मुखातिब थे। बोले-ट्रांसफर-पोस्टिंग की नई नीति शिक्षकों की अधिकाधिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनी है। सक्षमता परीक्षा के बाकी चरण पूरा होने के बाद इस नीति के आधार पर ट्रांसफर-पोस्टिंग होगी।
वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार ने आधी आबादी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा। जीविका समूहों से जुड़कर 1 करोड़ 30 लाख महिलाएं सशक्त हुईं। महिलाओं को पंचायती
राज व स्थानीय निकायों में 50% तथा सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'महिला संवाद यात्रा' के जरिए महिलाओं के लिए चल रही विकास योजनाओं का जायजा लेंगे। भवन निर्माण मंत्री जयंत राज बोले- हाल के विधानसभा उपचुनाव में विपक्ष का सफाया हो गया। साफ है तेजस्वी यादव की यात्रा का आगे भी कोई असर नहीं होगा। जनता, नीतीश कुमार के साथ है। वह राजद के बहकावे में नहीं आएगी। इन तीनों मंत्रियों ने जदयू कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं, इसके निपटारे का निर्देश संबंधित अफसरों को दिया। इस दौरान वरीय नेता संजय कुमार गांधी, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।
Post a Comment