बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित प्रधान शिक्षकों की नौ 13 दिसंबर तक और प्रधानाध्यापकों की 12 से 13 दिसंबर तक प्रस्तावित काउंसलिंग (सत्यापन) पांच स्लॉट में की जायेगी. प्रत्येक स्लॉट डेढ़ घंटे का होगा. काउंसलिंग का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक निर्धारित है. प्रधान शिक्षकों का सत्यापन उनके वर्तमान पदस्थापना वाले जिलों के डीआरसीसी पर किया जायेगा. खास बात यह होगी कि काउंसलिंग स्थल पर प्रवेश के समय चयनित अभ्यर्थी के फोटाग्राफ लिये जायेंगे. विभाग की तरफ से जारी हालिया गाइड लाइन
में बताया गया है कि काउंसलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों के सत्यापन की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. स्लॉटवार अनुशंसित प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक की सूची शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. किस तिथि को और किस स्लॉट में सत्यापन के लिए उपस्थित होना है, इसकी सूचना अभ्यर्थी को उसके मोबाइल पर एसएमएस से मिलेगी. अनुशंसित अभ्यर्थी अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित रहेंगे. साथ ही उन्हें अपने पैनकार्ड की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति भी साथ में लानी होगी. सत्यापन तीन सदस्य पदाधिकारियों का दल करेगा. अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच की जायेगी. काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों की सभी तरह के दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा.
Post a Comment