नामांकित बच्चों में से आधे भी नहीं पहुंच रहे स्कूल

 नामांकित बच्चों में से आधे भी नहीं पहुंच रहे स्कूल


सूबे में नामांकित बच्चों में से 55 से 60 फीसदी बच्चे ही स्कूल आए। मुजफ्फरपुर जिले में नामांकित बच्चों में से आधे भी स्कूल नहीं पहुंचे रहे हैं। मध्याह्न भोजन के लाभान्वित बच्चों की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है।

सितम्बर से दिसंबर तक की जिलावार रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें नामांकित बच्चों और मध्याह्न भोजन से लाभान्वित बच्चों की रिपोर्ट जारी की गई है। पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं के बच्चों की अलग अलग रिपोर्ट जारी की गई है। पहली से पांचवीं के सवा करोड़ बच्चों में से 65 लाख बच्चे ही उपस्थित रहे। छठी से आठवीं कक्षा के 59 लाख में से 32 लाख बच्चे ही स्कूल पहुंचे।





मुजफ्फरपुर में पहली से पांचवीं के पौने पांच लाख में से 2.65 लाख बच्चे ही स्कूल आए। जिले में छठी से आठवीं के पौने तीन लाख में से डेढ़ लाख बच्चे ही स्कूल पहुंचे। हालांकि, यह रिपोर्ट भी बच्चों की उपस्थिति की वास्तविक स्थिति नहीं दिखाती है। स्कूलों में भौतिक जांच के दौरान मध्याह्न भोजन के लिए दी गई उपस्थति और भौतिक उपस्थिति में काफी अंतर पाया जाता है।

मध्याह्न भोजन और भौतिक उपस्थिति में 25-40 फीसदी तक अंतर जिले में अलग-अलग स्कूलों में पिछले एक साल में निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन में बच्चों की बनाई उपस्थिति और भौतिक उपस्थिति में 25 से 40 फीसदी तक का अंतर मिला। जिस स्कूल में मध्याह्न भोजन में बच्चों की उपस्थिति 300 बनाई गई, वहां जांच के दौरान 140 से 200 बच्चे ही मिले। सूबे में अधिकांश जिलों में यही स्थिति रही। इसे लेकर 10 करोड़ से अधिक की राशि वसूली की भी प्रक्रिया चल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post