विद्यालयों में गंदगी मिलने पर महिला शिक्षिकों को न किया जाये दण्डित

 विद्यालयों में गंदगी मिलने पर महिला शिक्षिकों को न किया जाये दण्डित





उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत ने पदाधिकारियों के साथ मिलाकर जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल को तुलसी का पौधा भेंटकर हरितालिका तीज की शुभकामनायें दी और महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं को अवगत कराते हुये सफाईकर्मियों द्वारा विद्यालय में नियमित रूप से साफ-सफाई न करने पर शिक्षकों पर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि विद्यालयों में सफाईकर्मी नही आते हैं। जबकि प्रत्येक गांव में सफाईकर्मी नियुक्त है। जिससे विद्यालय परिसर और शौचालय गंदा हो जाता है। शिक्षक अपने स्तर से विद्यालय में साफ- सफाई करवाते हैं।


महिला शिक्षक संघ ने डीएम को तुलसी का पौधा भेंट कर सौंपा ज्ञापन

 अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने पर शौचालय गंदा पाया गया, तो महिला शिक्षिकाओं पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाती है। जो कि न्योचित नही है। सफाईकर्मियों का दण्ड महिला शिक्षकों को दिया जा रहा है। जो कि अन्यायपूर्ण है। डीएम को दिये ज्ञापन में कहा गया कि सफाईकर्मियों से विद्यालय में नियमित रूप से विद्यालय परिसर और शौचालय साफ कराया जाये। सफाईकर्मी द्वारा विद्यालय परिसर व शौचालय न साफ किये जाने पर प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक के ऊपर दण्डात्मक कार्यवाही न की जाये। जिलाधिकारी ने जल्द ही इस समस्या का हल करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने में जिला संरक्षिका जयंती सिंह, अर्चना देवी वर्मा, संजना तिवारी, रश्मि तिवारी, संध्या, रानी सिंह, नौरीन शहादत, सुगंधा अग्रवाल, शहीन बेगम, कमला देवी, प्रज्ञा त्रिवेदी, पूनम वर्मा, नीतू सिंह, रमाकांति सिंह आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post