अलर्ट:डेंगू खतरनाक मोड पर, आठ नये मरीज मिले
मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। जिससे बीमारिया बढती जा रही है। वायरल फीवर, डायरियां के मरीजो की संख्या बढती जा रही है। मच्छरो के बढ़ते प्रकोप से डेंगू भी लोगो को अपनी चपेट में ले रहा है। बुधवार को डेगू के आठ नए मरीज और मिले है। अब तक डेंगू से पीडति मरीजो की संख्या 52 हो गई है।
बारिश के बाद निकल रही चटक धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है। वह मौसमी परिवर्तन से बीमारिया बढती जा रही है। वायरल फीवर, डायरिया, निमोनिया से पीड़ित मरीजो की संख्या बढती जा रही है।
तमाम प्रयासों के बाद भी इस बीमारी पर नही लग पा रहा अंकुश
इतना ही नही मच्छरो के बढते प्रकोप से डेंगू भी लोगो को अपनी चपेट में ले रहा है। बुधवार अस्पताल में मरीजो की भीड़ जमा हो गई। जिला अस्पताल की पैथालॉजी में डेंगू के 42 नमूने लिए गए। जांच में आठ लोगो को डेंगू पाया गया। इसमें रोहित (29) पुत्र रामऔतार गायत्री नगर, पन्ना नरेश (42) पुत्र रामप्रसाद पारा बिसंडा, कृष्णा (20) पुत्र मुक्तीचंद डिग्गी चौराहा, रोहित (25) पुत्र रामसेवक छाबी तालाब, अब्दुल रहीम (17) पुत्र अब्दुल रहमान चमरौडी, फराज (17) पुत्र कलीम बक्स मर्दननाका, सुमित (22) पुत्र उदय प्रकाश भूरागढ, नैनसी (18) पुत्र चंद्रभान बंगालीपुरा, शामिल है। बताया जाता है कि राहित को डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के सीनियर लैब टेक्नीशियन आर एल चौरसिया व पवन ने बताया कि 326 मरीजो ने अपना रजिस्ट्रेशन करावाया। 1115 मरीजो की जांचे की गई। अब तक डेंगू से पीडति मरीजो की संख्या 52 हो गई। जिला अस्पताल के फिजीशियन डाक्टर हृदेश पटेल ने बताया कि इन दिनो डेंगू के मरीजों की संख्या बढ रही है। उन्होने लोगो से ऐहितियात बरतने की सलाह दी है।
Post a Comment