मौसम अलर्ट: यूपी के कई इलाकों में आज होगी भारी बारिश

 मौसम अलर्ट: यूपी के कई इलाकों में आज होगी भारी बारिश



 उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह भारी बारिश हुई। इसके बाद बारिश का सिलसिला कम हो गया और भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक आज 20 सितंबर को एक या दो स्थानों पर हल्की और कुछ जगहों पर आकाशीय चमक के साथ भारी बारिश होगी। 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में आज का मौसम शुष्क ही रहेगा। वहीं 21 सितंबर से पश्चिमी यूपी मेंकुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश गरज के साथ बारिश होगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसके किसानों की फसलों का भी भारी नुकसान हुआ। बारिश से धान के किसानों की कमर टूट गई है। वहीं सब्जियों की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया। इस अतिवृष्टि से धान, ज्वार, मक्का व सब्जियों की खेती को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, तो वहीं बारिश से जिले में नदियां उफान पर हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post