शिक्षक ने चाकू से वार कर युवक को किया घायल
मर्का थाना के ग्राम मर्का निवासी एक युवक को चाकू से मारकर घायल कर दिया गया। परिजनों ने आनन-फानन उसे सीएचसी में भर्ती कराया। हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मर्का थाना निवासी पंकज गुप्ता कम्पोजिट विद्यालय मिर्जापुर में सहायक अध्यापक है। बाइक से . विद्यालय जाते समय पड़ोसी विनोद सिंह पुत्र इंद्रराज ने पंकज को डंडों से मार दिया। जिससे नाराज होकर पंकज ने विनोद (28) के ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन उसे. सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से मेडिकल, फिर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
घायल के छोटे भाई अमर सिंह की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ थाने में 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी मिलने पर फोरेंसिक टीम पहुंचकर जांच की। थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह का कहना है कि अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Post a Comment