सोने-चांदी के दामों में आयी गिरावट
नयी दिल्ली। सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है। भारतीय सराफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के दाम में गिरावट आयी है। दस ग्राम सोना सस्ता होकर 60,300 रुपये हो गया है। वहीं एक किलो चांदी 74,500 रुपये में बिक रही है। दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 50 रुपये घटकर 60,300 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,350 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
निवेशकों के तीन लाख करोड़ रुपये डूबे
शेयर बाजार में बुधवार को बड़ी बिकवाली दिखी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग 800 अंक या एक प्रतिशत टूटकर 67,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। कारोबार के दौरान यह 66,728 अंक के दिन के निचले स्तर को छू गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.18 प्रतिशत या 238 अंक की गिरावट के साथ 19,895 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स 796.00 (1.17 प्रतिशत) जबकि निफ्टी 231.90 (1.15 प्रतिशत) अंक टूटकर 19,901.40 के लेवल पर बंद हुआ। पूंजीकरण 2.95 लाख करोड़ रुपये घटकर 320.04 लाख करोड़ रुपये रह गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से पहले अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के 16 साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते घरेलू बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को गिरावट के साथ खुले।
सेंसेक्स की कम्पनियों में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट रही। एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को कहा कि एचडीएफसी के साथ विलय के बाद एक जुलाई से उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) बढ़ने की संभावना है।
एचडीएफसी के शेयरों में बुधवार को तीन प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी। भारत डायनेमिक्स के भारतीय वायुसेना के साथ 291 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद कम्पनी के शेयरों में तीन प्रतिशत की तेजी आयी। सेक्टरवार देखें तो निफ्टी फाइनेंशियल 10.68 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। सेक्टर भी गिरावट के साथ खुले।
व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि स्मॉलकैप 100 सपाट खुला। पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स साबित हुए। सबसे ज्यादा मुनाफा पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.32 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा आईटीसी और टीसीएस के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
Post a Comment