विद्यालय में टाइल्स लगाने आए मिस्त्री की सोए अवस्था में मौत

 विद्यालय में टाइल्स लगाने आए मिस्त्री की सोए अवस्था में मौत


थाना क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर में टाइल्स लगाने का कार्य करने वाले मिस्त्री की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक  मुफ्फसिल थाना के वासमनपुर गांव  निवासी नकछेद मुखिया था। उक्त मामले में मृतक के दामाद गगन कुमार ने आवेदन दिया हैं। इसमें उसने विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षिका - अनिता कुमारी व उनके पति राजेन्द्र साह पर जहरीली खाना खिलाने का आरोप लगाया हैं। दो रोज पूर्व नकछेद मुखिया अपने घर वासमनपुर से मजदूरी के लिए विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षिका के पति से बात कर विद्यालय में मजदूरी करने आया था। 






प्रधान शिक्षिका पर जहरीला खाना खिलाने का आरोप

शनिवार की शाम में अपने घर पर बुलाकर प्रभारी प्रधान शिक्षिका व उनके पति ने जहरीली खाना खिला दिया गया जिससे रात में सोया उसके बाद नहीं जगा और उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंच शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। परिजन के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही हैं। इधर, प्रभारी प्रधान शिक्षिका ने जानकारी दिया कि सभी मजदूर विद्यालय में ही रहते हैं और वहीं भोजन बनाकर खाते भी हैं। रात में सभी मजदूर भोजन बनाकर किए और एक साथ पांच अन्य मजदूर भी उनके साथ सोए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post