विद्यालयों में बच्चों के नामांकन के समय देना होगा आधार नंबर व जन्म प्रमाण पत्र
जिले के सरकारी स्कूलों में फर्जी एडमिशन पर रोक लगेगी। इसको लेकर विभाग ने निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि छात्रों का नामांकन फर्जी ना हो और केवल उन्हीं छात्रों का नामांकन विद्यालय में हो जो वास्तव में विद्यालय में पढ़ने के इच्छुक हैं। केवल डीबीटी या मुफ्त पाठ्य पुस्तक के लालच में जो छात्र नामांकन लेते हैं, उन पर रोक लगेगी। इसके लिए नामांकन के समय जन्म प्रमाण पत्र, अस्पताल, मिड वाइफ पंजी अभिलेख, आंगनबाड़ी अभिलेख, अभिभावक या माता-पिता द्वारा दिया गया घोषणा पत्र लिया जाएगा। दरअसल, इस बारे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सत्र 2024-25 में फर्जी नामांकन
रोकने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। जिसमें सभी कक्षाओं में छात्रों का नामांकन भी लिया जाएगा। नामांकन 31 मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाना है। पिछले वर्ष विभाग द्वारा कई छात्रों का नाम काटा गया जो विद्यालयों में लगातार अनुपस्थित थे। यह छात्र या तो किसी अन्य निजी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे और सरकारी विद्यालयों में केवल डीबीटी के उद्देश्य से नाम लिखाए हुए थे। इस मामले में निर्देश दिया गया है कि छात्रों का नामांकन फर्जी ना हो और केवल उन्हीं छात्रों का नामांकन विद्यालय में हो जो वास्तव में विद्यालय में पढ़ने के इच्छुक हो।
Post a Comment