डीएम ने अफसरों संग परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

 डीएम ने अफसरों संग परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण


लखीमपुर खीरी (चमन सिंह राणा/विमल मिश्रा)। परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र- छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अफसरों की टीम संग ब्लॉक बेहजम अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय रतसिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से डीपीआरओ विशाल सिंह, डीपीओ (आईसीडीएस) भारत प्रसाद, बीडीओ श्रद्धा सिंह, बीईओ देवेश राय मौजूद रहे। डीएम ने पीएस और यूपीएस रतसिया का औचक निरीक्षण कर बच्चों से पहाड़े सुने, किताब



पढ़वाई और ब्लैक बोर्ड पर लिखवाकर शिक्षा की गुणवत्ता जांचीं। निर्देश दिए कि शिक्षक अभिभावको से संपर्क कर छात्र उपस्थिति बढ़ाएं। यहां नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें खूब पढ़ने और आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पीएस रतसिया में शिक्षा की गुणवत्ता, मिड-डे-मील, सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी। विद्यालय में कक्षा 3 और 4 के बच्चों से पहाड़ा पूछा और हिंदी की किताब पढ़वाकर उनका ज्ञान परखा। कक्षा 05 के बच्चों से गणित के सवाल हल करवाए। सही हल करने वाले बच्चों के लिए तालियां भी बजवाई। निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थिति पंजिका से बच्चों की उपस्थिति का सत्यापन भी किया। नामांकन के सापेक्ष उपस्थित कम मिलने पर निर्देश दिए कि शिक्षक अभिभावको से संपर्क कर छात्र उपस्थिति बढ़ाएं। डीएम ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों को भोजन से पूर्व एवं भोजन


के उपरान्त हाथों की साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। साथ ही प्रतिदिन प्रातः एवं रात्रि में सोने से पूर्व दातों की ब्रशिंग की शिक्षा भी दी गयी। डीएम के पूछने पर बीईओ देवेश राय ने बताया कि सीएसआर से इस विद्यालय में नौनिहालों के लिए डेक्स बेंच, वाटर कूलर, एमडीएम किचेन सेट का निर्माण कराया गया। डीएम ने विद्यालय की व्यवस्थाओं पर, सुसज्जित क्लास रूम की सराहना भी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post