हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया 1456 जेबीटी टीचर्स की भर्ती का विज्ञापन

 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को जेबीटी टीचर्स 1456 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। जब से मौलिक शिक्षा विभाग ने एचएसएससी को पीआरटी के पदों की भर्ती का आग्रह पत्र भेजा है, उसी दिन से जेबीटी के संभावित प्रत्याशी



विज्ञापन का इंतजार कर रहे थे। आयोग ने पहले तो इन पदों का विज्ञापन तैयार कर मौलिक शिक्षा विभाग को भेजा था। जब वहां से वैट हो गया तो सरकार ने एचटेट की अवधि जीवनभर घोषित कर दी। इसलिए विज्ञापन में थोड़ा सा संशोधन करना पड़ा। इस संशोधन को फिर मौलिक शिक्षा निदेशालय भेजना पड़ा। अब वहां से वैट होते ही भर्ती का विकंपन जारी कर दिया। जेबीटी पदों के विज्ञापन का युवा इंतजार कर रहे थे क्योंकि 10 साल के भीतर एक भी जेबीटी टीचर्स पदों पर कोई भर्ती नहीं हुई। 

• कभी भी जारी कर सकता है जेबीटी भर्तियों का विज्ञापन, हरियाणा पुलिस ने आयोग के पास भेजा पास पुरुष सिपाही के 4000


• ग्रुप डी का रिजल्ट शुक्रवार देर शाम से घोषित करने की चल रही थी तैयारी


• एमपीएचडब्ल्यू मेल के पदों का विज्ञापन


फिलहाल नियमों में फंसा ग्रुप 1, 2 की परीक्षा


सफल, अब 56, 57 के पेपर लेने की तैयारी में जुटा आयोग, महिला सिपाही के 600 पदों पर भर्ती का आग्रह पत्र

Post a Comment

Previous Post Next Post