एसएससी सीजीएल टीयर-वन नौ सितंबर से


जागरण संवाददाता, पटना कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा का कार्यक्रम वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया है। नौ से 26 सितंबर तक 17 दिनों में अलग-अलग पालियों में परीक्षा होगी। सीजीएल टियर-1 परीक्षा आनलाइन होगी। चार खंड में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों का जवाब देना होगा। सही जवाब के लिए दो-दो अंक निर्धारित हैं। प्रश्न रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से पूछे जाएंगे। गलत जवाब के लिए एक चौथाई अंक कम कर दिए जाएंगे। टियर-1 सिर्फ टियर-2 में शामिल होने के लिए क्वालीफाइंग है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को टीयर-2 में शामिल होने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए 25 प्रतिशत तथा एससी- एसटी के लिए 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है 



Previous Post Next Post