Bihar teachers news: प्रधानाध्यापिका नहीं दे रहीं अध्यापक को प्रभार

 

रजौली, संवाद सूत्र। रजौली प्रखंड क्षेत्र की जोगियामारण पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर का पदभार संभाल रहीं प्रभारी प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी विभागीय आदेश की लगातार अवहेलना कर रही हैं।



इन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार विद्यालय में तैनात बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा द्वारा नियुक्त शिक्षक अमित आशुतोष को


प्रधानाध्यापक का प्रभार सौंपने का आदेश मिला है, जिसकी यह अनदेखी कर रही हैं। विगत 25 जुलाई को जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी द्वारा विभागीय पत्र निर्गत कर आदेश दिया गया था कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के सशक्तीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के पूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में अमित आशुतोष को चयनित किया जाता है। @PpRy

Post a Comment

Previous Post Next Post