मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इस साल मार्च में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करनेवाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इनके स्थगित वेतन के भुगतान का आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक बैद्यनाथ यादव ने इस आशय का पत्र डीपीओ को भेजा है। इन शिक्षकों को अप्रैल से लेकर अबतक के वेतन का भुगतान किया जाएगा। मार्च का वेतन जांच के बाद दिया जाएगा। मार्च महीने के वेतन
को लेकर आरडीडीई को अधिकृत किया गया है। गौरतलब है कि 12 मार्च को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले 20 शिक्षकों ने विभागीय अधिकारियों को डराने धमकाने के लिए अन्य शिक्षकों के बीच लाठी का वितरण किया था। इसे विभागीय अनुशासनहीनता मानते हुए तत्कालीन अपर मुख्य सचिव (शिक्षा) ने सभी आरोपी शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी थी। @pky
Post a Comment