टीचर ने काटी छात्रा की चोटी, बच्ची रोती रहीः नशे में पहुंचा था स्कूल; वीडियो बनाने वाले से कहा-जो करना है कर लेना

 

रतलाम में एक टीचर ने कैंची से छात्रा की चोटी काट दी। वह नशे में स्कूल पहुंचा था। इस दौरान छात्रा रोते हुए खड़ी रही। स्कूल में शोर सुनकर पास ही मौजूद शख्स वहां पहुंचा और इस पर आपत्ति जताई। टीचर ने जवाब में कहा-जो करना है कर लेना।


मामला रावटी के प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 में बुधवार का है। शख्स ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह गुरुवार को सामने आया है। शुरुआती जांच के आधार पर आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।




हाथ में कैंची के लिए दिखा टीचर

वीडियो में दिख रहा है कि टीचर वीर सिंह मईड़ा के हाथ में कैंची है। पास ही 5वीं की एक छात्रा खड़ी है। वह लगातार रोए जा रही है। फर्श पर कटी हुई चोटी पड़ी है। पास ही एक और छात्र भी खड़ा है। वीडियो बनाने वाला शख्स जब इस हरकत पर आपत्ति जताता है, तो टीचर बच्चों के सामने ही अपशब्द कहते हुए कहता है- जो भी करना हो कर लेना।



टीचर ने कहा- कोई कुछ नहीं कर सकता


स्कूल के पास रहने वाले गौतम ने बताया, 'उस वक्त घर पर था। अचानक स्कूल के 5-6 बच्चों की चिल्लाने की आवाज। ग्यान ने देखा, तो ट्रेनर वीर सिंह कैची से बच्ची के बाल काट रहे थे। पूछा तो उन्होंने कहा- ये लोग पढ़ाई नहीं करते। मैं मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, तो सर ने कहा कि वीडियो बनाना है, बनाओ लेकिन कोई कुछ नहीं कर सकता.'




पीड़ित रिचर्ड ने अपनी कटी हुई चोटी के डेमोक्रेट राजेश बाथम के साथ मामला सामने आने के बाद सहायक आयुक्त (आदिम जाति) रंजना सिंह को जांच के आदेश दिए थे। गुरुवार को आदिम जाति विभाग कल्याण के अधिकारी जांच के लिए उन्होंने बच्ची के बयान के लिए भी कहा। इस दौरान पीड़ित बच्ची ने अफसरों को अपनी कटी हुई चोटी भी दिखाई दी।

स्कूल में करीब 50 दुकान

संकुल वर्कशॉप (क्लस्टर मास्टर) संदीप जैन ने बताया  यह स्कूल आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है। स्कूल में करीब 50 दुकानें हैं। वीडियो गुरुवार सुबह स्मरणोत्सव में आया है। वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट दी गई है। इसी रिपोर्ट के आधार पर टीचर्स को सस्पेंड किया गया है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post