कई बार कुछ वजहों से लोग अपने एक या एक से अधिक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बंद करवाना चाहते हैं. कुछ क्रेडिट कार्ड तो लोगों को लेने के बाद पता चलता है कि उन पर कई तरह के चार्ज (Credit Card Charges) लग रहे हैं और फायदा बहुत कम हो रहा है. ऐसे नाक में दम कर देने वाले क्रेडिट कार्ड को बंद ही करवा देना सही है, वरना पैसों का तो नुकसान होगा ही, टेंशन भी हमेशा रहेगी. क्रेडिट कार्ड को बंद कराना बहुत मुश्किल काम नहीं है, यह आसानी से बंद (How to close your Credit Card) हो सकता है. आपको बस ये 5 आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे.
1/5
1- सबसे पहले अपना बकाया चुकता करें
किसी भी क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले आपको उसका सारा बकाया चुकाना होगा. जब तक आप बकाया रकम नहीं चुका देंगे, तब तक आपका क्रेडिट कार्ड बंद नहीं किया जाएगा, भले ही आपका बकाया चंद रुपये ही क्यों ना हों.
2- अपने रिवॉर्ड प्वाइंट रिडीम करें
बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड बंद कराने की जल्दबाजी में अपने रिवॉर्ड प्वाइंट्स रिडीम करना ही भूल जाते हैं. आपने उस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर के जो इतना सारा पैसा खर्च किया है, उससे आपने रिवॉर्ड प्वाइंट्स कमाए हैं. ऐसे में कार्ड बंद कराते समय रिवॉर्ड प्वाइंट रिडीम कराने से पहले हिचकें नहीं.
3- स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन चेक करें
कई बार लोग अपने क्रेडिट कार्ड पर कुछ रिकरिंग पेमेंट्स की स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन लगा देते हैं, जैसे इंश्योरेंस प्रीमियम, ओटीटी मंथली चार्ज या कुछ और. कार्ड को बंद कराने से पहले एक बार सुनिश्चित कर लें कि उस पर ऐसा कोई इंस्ट्रक्शन ना रहे, वरना कार्ड बंद होने के बाद आपकी पेमेंट रुक सकती है. अगर प्रीमियम रुकती है तो इससे आपकी पॉलिसी खतरे में पड़ सकती है
4- बैंक को करें कॉल
अगला स्टेप ये है कि आपको अपने क्रेडिट कार्ड बैंक को कॉल करना होगा. उन्हें बताना होगा कि आप अपना कार्ड बंद कराना चाहते हैं. बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड बंद कराने की वजह पूछी जा सकती है, जिसका आपको जवाब देना होगा. इसके बाद जरूरी जानकारी लेकर आपका क्रेडिट कार्ड बंद करने की रिक्वेस्ट ले ली जाएगी. हो सकता है कि बैंक आपसे कोई ईमेल करने को कहे या फिर कार्ड को कट कर के उसकी फोटो ईमेल करने को कहे, तो आपको वह भी करना होगा.
5- कार्ड को काटना ना भूलें
अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप उसे तिरछा काट दें. वरना अगर वह किसी गलत हाथ में आ गया तो मुमकिन है कि उससे आपकी कुछ जानकारियां चुराई जा सकती हैं या फिर हो सकता है कि आपके नाम पर कोई फ्रॉड ही हो जाए. कार्ड को सिर्फ डस्टबिन में ना फेंकें, पहले उसे काटें, उसके बाद ही फेंकें.
Post a Comment