मोबाइल एप पर हाजिरी बनाने से मुक्त हुए अध्यापक

 मोबाइल एप पर हाजिरी बनाने से मुक्त हुए अध्यापक


बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के शिक्षकों को मोबाइल एप से उपस्थिति दर्ज करने से राहत मिलेगी। शिक्षा विभाग ने उनके लिए इसकी बाध्यता  खत्म कर इससे मुक्त करने का फैसला किया है। शनिवार को इस संबंध में विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया।



प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र में कहा है कि पहली अक्टूबर से सभी शिक्षकों को मोबाइस एप से उपस्थिति दर्ज करने पर ही वेतन का भुगतान किया जाना है। लेकिन, बाढ़ के कारण कई जिलों में विद्यालय का कामकाज प्रभावित हुआ है। लिहाजा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जिला शिक्षा पदाधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को मोबाइल एप से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त करने के लिए अधिकृत होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post