अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान मामले में छह प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण

अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान मामले में छह प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण



 सीवान. अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान मामले में लापरवाही बरतने वाले छह उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से विभाग ने स्पष्टीकरण पूछा है. ये विद्यालय हैं राजकीयकृत यमुना प्रोजेक्ट बालिका माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय नबीगंज, प्लस टू प्रेमचंद उच्च विद्यालय सरारी, एसएस उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज भगवानपुर व द्रोणाचार्य उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज दोन. डीपीओ माध्यमिक अशोक कुमार पांडे ने बताया कि विभागीय निदेश के आलोक में उक्त विद्यालय में सेवा देने वाले अतिथि शिक्षक के बकाये पारिश्रमिक भुगतान के संबंध में 21 सितंबर व 16 अक्तूबर को प्रस्ताव एवं घोषणा पत्र ससमय उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया था. बावजूद इसके इनके द्वारा अबतक अतिथि शिक्षकों के बकाये पारिश्रमिक भुगतान का प्रस्ताव कार्यालय में समर्पित नहीं किया गया है. डीपीओ ने बताया कि प्रधानाध्यापकों का यह कृत्य उनकी लापरवाही, वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना व उनके दायित्व निर्वहन में मनमानेपन को प्रदर्शित करता है. इस मामले में उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है.


Post a Comment

Previous Post Next Post