एक मजदूर के बेटे ने की BPSC की परीक्षा क्रेक, बने हेड मास्टर

एक मजदूर के बेटे ने की BPSC की परीक्षा क्रेक, बने हेड मास्टर

 अपनी पढ़ाई को जारी रखे हुए थे आखिरकार उन्हें कामयाबी हासिल हुई


अपनी इस कामयाबी मे उन्होंने बताया की परिवार के सभी लोगो की दुआ और दोस्तों का सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसे हम कभी भुला नहीं सकते है



उन्होंने कहा की हमने हमेशा से ईमानदारी पुर्वक मेहनत किया है ईमानदारी से किया गया मेहनत कभी बेकार नहीं जाता है


मै आज के नोजवानो को कहना चाहता हुँ की उन्हें ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए ताकि आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक पाए आज सिर्फ भीड़ अधिक है सीरियस स्टूडेंट की आज भी कमी जौ स्टूडेंट होनी पढ़ाई के प्रति सीरियस है उन्हें आज भी कामयाबी की कोई कमी नहीं है इसलिए आप लोग दिखावे की लिए नहीं बल्कि कामयाब होने की लिए मेहनत करें एक दिन आएगा ज़ब आप भी कामयाब हो जाएंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post