तैयारी : 6 माह में 1.70 लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी
राज्य में अगले छह माह में एक लाख 70 हजार से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होगी। राज्य सरकार की प्राथमिकता में युवाओं के लिए नौकरी एवं रोजगार शामिल है। राज्य सरकार का प्रयास है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के मध्य तक अधिक से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाए। युवाओं को सरकारी सेवा में अवसर प्रदान किया जाए।
सामान्य प्रशासन विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अबतक 1.70 लाख रिक्त पदों को भरने की अधियाचना विभिन्न आयोगों एवं नियुक्ति करने वाले संस्थानों को भेजी चुकी है। इन पदों की नियुक्ति प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है। कई पदों की रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन जारी किए गए हैं, तो कई प्रारंभिक परीक्षा, अंतिम परीक्षा एवं परीक्षा परिणाम की प्रक्रिया में हैं। इन्हीं के तहत हाल ही में जेई (जूनियर इंजीनियर) के परिणाम जारी कर विभाग आवंटन की प्रक्रिया चल रही है।
बिहार के मुख्य सचिव के स्तर पर हो रही समीक्षा : विभागीय सूत्रों के अनुसार,बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा लगातार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्तियों की उपलब्धता की समीक्षा कर रहे हैं। इसके तहत अराजपत्रित एवं राजपत्रित दोनों प्रकार के पदों पर रिक्तियों के प्रस्ताव विभागों से मांगे गए हैं। जिन विभागों से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, उनकी समीक्षा एवं जांच कर नियुक्ति की अनुशंसा की जा रही है।
Post a Comment