स्कूल में जमीन पर बैठेंगे बच्चे तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

 स्कूल में जमीन पर बैठेंगे बच्चे तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई


पटना. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी स्कूल में एक भी बच्चा जमीन पर बैठकर पढ़ाई न करे. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और अवर निरीक्षकों से 24 घंटे के अंदर स्कूलों में बच्चों की संख्या के अनुसार कितने बेंच-डेस्क मौजूद हैं, इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है।





 डीइओ संजय कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को फॉर्मेट दिया है, उसी आधार पर रिपोर्ट साझा करनी होगी. इसमें स्कूल का नाम, यू-डायस कोड, कुल नामांकित बच्चे, औसत उपस्थिति, पूर्व में उपलब्ध बेंच डेस्क की संख्या, अतिरिक्त बेंच- डेस्क की आवश्यकता की डिटेल साझा करने का निर्देश दिया गया है. डीइओ संजय कुमार ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद भी अगर किसी स्कूल में बच्चे जमीन पर बैठे पाये जायेंगे, तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय अवर निरीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post