सऊदी और पाक से मैथिली-भोजपुरी में आ रहे ठगों के कॉल
पटना। विदेशों में बैठे साइबर ठग भारत में फोन कर लोगों से ठगी की साजिश रच रहे हैं। ऐसे औसतन 600 कॉल रोजाना बिहार के दूर- दराज के गांवों में लोगों के पास आ रहे हैं। डेढ़ साल में 22 हजार से ज्यादा लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं। विदेशों में बैठे साइबर सरगना क्षेत्रीय भाषाओं की ट्रेनिंग भी गुर्गों को दि रहे हैं। बिहार के लोगों के पास भोजपुरी, मैथिली और मगही में ठगी के कॉल आ रहे हैं।
संचार विभाग ने संचार साथी के जरिये दस देशों को चिन्हित किया है, जहां से ऐसे कॉल आ रहे हैं। सऊदी अरब व पाकिस्तान से सबसे ज्यादा कॉल आते हैं। जिन उपभोक्ताओं को कोड का पता नहीं होता है वो कॉल उठा लेते हैं। ठग उनसे क्षेत्रीय भाषा में बात करते हैं। इससे लगता है कि अपने ही जान पहचान का होगा। ऐसे में वो बैंक व आधार से जुड़ी जानकारी साझा कर देते हैं। थोड़ी ही देर में उनके खाते से पैसे की निकासी हो जाती है।
विभाग ने कहा, ऐसे कोड वाले नंबर रिसीव ना करें। विभाग जागरूकता अभियान भी चलाएगा। मोबाइल में कॉलर ट्यून के जरिये कोड बताएगा।
Post a Comment