बीपीएससीः 70वीं पीटी का परिणाम जारी, मेंस के लिए 21581 चयनित

 बीपीएससीः 70वीं पीटी का परिणाम जारी, मेंस के लिए 21581 चयनित



बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर लगातार एक महीने से आंदोलन चल रहा है। गुरुवार को भी आयोग कार्यालय के पास एक घंटें तक अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन किया। वहीं, दूसरी ओर आयोग ने इतिहास रचते हुए 45 दिनों में प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में 3,28,990 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें मुख्य परीक्षा के लिए 21581 अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।




इस परीक्षा में सामान्य श्रेणी के 9017, अनुसूचित जाति श्रेणी के 3295, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 211, पिछड़ा वर्ग श्रेणी के 2793, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग श्रेणी के कुल 3515 सफल हुए। साथ ही पिछड़ा वर्ग महिलाएं श्रेणी के कुल 601, दिव्यांग श्रेणी के कुल 561, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के कुल 2149 एवं स्वतंत्रता सेनानी कोटा श्रेणी के कुल 280 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस प्रकार कुल 21581 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं। 13 दिसंबर परीक्षा हुई थी। यह परीक्षा 911 केन्द्रों पर हुई थी। वहीं पटना के बापू सभागार परिसर की रद्द परीक्षा 4 जनवरी को 22 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post